Updates: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमत 83 डॉलर प्रति बैरल पहुंचने पर भी भारतीय बाजार में वाहन ईंधन (Fuel Prices) के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतें दिवाली से स्थिर हैं. हालांकि, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल-डीजल देश में सबसे महंगा और पाेर्ट ब्लेयर में सबसे सस्ता बिक रहा है. श्री गंगानगर के मुकाबले पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) करीब 33 रुपये सस्ता है. ताजा अपडेट के मुताबिक, आज (शनिवार) यानी 13 नवंबर को भी पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल की कीमत 82.96 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल का भाव 77.13 रुपये लीटर है. भारतीय पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOCL) के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, 13 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 103.97 रुपये जबकि डीजल का भाव 86.67 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये जबकि डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. आइए जानते हैं प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का भाव... शहर का नाम पेट्रोल डीजल दिल्ली 103.97...