Skip to main content

iPhone 14 एक बार देख लीजिए

 

नई दिल्ली. iPhone 13 तो लॉन्च हुए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं और इसके लॉन्च से पहले कई लीक्स सामने आए. कुछ सही साबित हुए तो कुछ पूरी तरह से फर्जी. जिस तरह आईफोन 13 लॉन्च हुआ है, ठीक उसी तरह iPhone 14 भी पेश होगा. लेकिन खबरें आई हैं कि इसका डिजाइन पूरी तरह से अलग होगा. आईफोन 14 को लेकर अब तक कई खुलासे हुए हैं. इसमें बिना बंप वाला पूरी तरह से फ्लैट रियर पैनल मिल सकता है. म 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी शूटर के साथ कैमरा हार्डवेयर अपग्रेड देख सकते हैं. हर नए आईफोन की तरह आईफोन 14 में भी नया चिपसेट मिलेगा. लेकिन यह अनिश्चित है कि यह 3nm या 4nm निर्माण प्रक्रिया पर आधारित होगा. दिलचस्प बदलाव यह है कि आईफोन 14 में पोर्टलेस डिज़ाइन हो सकता है. आइए जानते हैं iPhone 14 को लेकर अब तक क्या-क्या चीजें सामने आई हैं

Comments

Popular posts from this blog

2023 में इस Rajasthan Election 2023: वसुंधरा राजे को सौंपी राजपाल सिंह शेखावत को मनाने की जिम्मेदारी Hindi news

अब One Moto ने लॉन्च किया अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Electa, सिंगल चार्ज में तय करेगा और 150Km की दूरी ADVERTISEMENT करे गा