Posts

Showing posts from December, 2021

अब One Moto ने लॉन्च किया अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Electa, सिंगल चार्ज में तय करेगा और 150Km की दूरी ADVERTISEMENT करे गा

Image
  इलेक्टा में ग्राहकों को 72V और 45AH की डिटैचेबल लिथियम-आयन बैटरी मिलेगी. कंपनी के मुताबिक, यह चार घंटे में चार्ज हो जाएगी. सिंगल चार्ज में राइडर इसे 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 150 किमी तक की दूरी कवर कर सकता है. दिल्ली:  ब्रिटिश ब्रांड इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी One Moto ने भारत में अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश कर दिया है. वन-मोटो ने सोमवार को बताया कि कंपनी ने 1.99 लाख रुपये की कीमत वाला एक नया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर इलेक्टा पेश किया है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि ‘Commuta' और ‘Bika' स्कूटर के बाद 'Electa' कंपनी की तीसरी पेशकश है. One Moto India के पार्टनर और प्रवर्तक मुजम्मिल रियाज ने कहा कि कंपनी ने भारतीय बाजार में कुछ अलग और शानदार की तलाश करने वालों की इलेक्ट्रिक वाहन संबंधी जरूरतों को पूरा करने के लिए कदम रखा है.